About a month ago, standup comedian Munawar Faruqui allegedly made objectionable comments on Hindu deities during his show. On the complaint of angry people, the police took action and arrested Munawar. After he was released from jail, Munawar Faruqui posted his first Instagram, in which he wrote that let me complain to the darkness inside me, I have made millions of faces laugh by laughing.
करीब एक महीने पहले स्टैंडअप कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी ने अपने शो के दौरान कथित रूप से हिंदू देवी-देवताओं पर आपत्तिजनक टिप्पणियां की थी. इससे नाराज लोगों की शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई की और मुनव्वर को गिरफ्तार कर लिया था. वंही जेल से रिहा होने के बाद मुनव्वर फारूकी ने अपना पहला इंस्टाग्राम पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने लिखा कि मेरे अंदर के अंधेरे को करने दो शिकायतें, हंसा कर लाखों चेहरों को रोशन किया है मैंने
#MunawarFaruqui #InstagramPost #AfterJail